138 अभ्यर्थियों ने आॅनलाइन पंजीकरण करवाया
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक व प्रािक्षक हेतु प्लेसमेंट ड्राइव परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कुल 138 अभ्यर्थियों ने आॅनलाइन पंजीकरण करवाया था। जिसमें से विभिन्न विषयों इतिहास, हिन्दी, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र एवं रसायनशास्त्र के कुल 27 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का परिणाम अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन द्वारा आगामी 15 दिन में घोषित किया जायेगा एवं अगले चरण हेतु सूचना भेजी जायेगी।
अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के पीयूष शुक्ल ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन देश के 7 राज्यों कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, तेलांगाना एव पाण्डुचेरी में राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन हेतु कार्य कर रही है। इस तरह की प्लेसमेंट ड्राइव त्रैमासिक करवाये जाने की योजना है। परीक्षा आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के ही सौरभ चैहान व अन्य सहयोगियों की सहभागिता रही। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार एवं संयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने किया।