जनौस वार्ड कमेटी गठन के साथ शुरू हुआ सम्मेलन
फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा वार्ड कमेटी गठन के अभियान में आज नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का सम्मेलन कार्यालय पर शुरू करके किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज वर्तमान दौर में युवाओ के समने रोजगार का सबसे बड़ा संकट है प्रदेश सरकार भी युवाओं का मजाक उड़ा रही है जिसके कारण देश प्रदेश में युवाओ की हालत खराब है युवाओ को जागरूक होकर अन्याय के खिलाफ लड़ कर ही अपने रोजगार को पाया जा सकता है।
सम्मेलन में 15 डेलीगेट साथियों ने भाग लिया।जिसमे पूजा शर्मा,कोमल गौड़, अनिता, राखी, आकांशा, किरण, प्रियंका, माधुरी, गीता, कंचन, नीलम, रितिक,नन्ही, सदरी, नेहा आदि लोग मौजूद रहे। पर्वेक्षक के तौर पर माकपा नागरमहासचिव कामरेड रामजी तिवारी मौजूद रहे। सम्मेलन में वार्ड की तमाम जनसमस्याओं पर भी चर्चा हुई आने वाले में यहां की समस्याओं को लेकर संगठन बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। सम्मेलन के अंत मे 7 सदस्यीय वार्ड कमेटी का गठन किया गया जिसमे कामरेड पूजा शर्मा को अध्यक्ष,सचिव कामरेड माधुरी,उपाध्यक्ष कामरेड अनिता,कोषाध्यक्ष कामरेड कंचन को चुना गया। अंत में सभी साथियों ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने व शहर में संगठन को मजबूत करने की सपथ लिया। अंत मे सभी साथियो ने ष्हम होंगे कामयाब एक दिन,हो हो मन मे है विशवास पूरा हो विश्वास एक दिनष्गीत के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.