फैजाबाबाद। नगर निगम अयोध्या कार्यालय के सामने जनसुविधाओं को लेकर शिक्षक नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने धरना दिया और नगर आयुक्त को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनिल सरस्वती इण्टर कालेज दक्षिणी क्षोर पर स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण अविलम्ब शुरू करने, नेवातीपुरा बौरिया और जनौरा की जल निकासी के लिए नाली-नाला बनवाने, शहर के मुख्य मार्गों व गलियों में प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित कराने, जलनिगम अमृत योजना के तहत की जा रही जलापूर्ति प्रत्येक घर तक कराने, श्रीराम प्रसाद के घर से श्रीभान सिंह के मकान तक 170 मीटर सड़क बनवाने और नेवातीपुरा बौरिया जनौरा मार्ग के चल रहे निर्माण को मानक अनुरूप कराने की मांग की गयी है।
जनसुविधाओं को लेकर शिक्षक नेता ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
14
previous post