तहसील प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप
फैजाबाद। सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने प्रदेश सरकार व तहसील प्रशासन पर अग्नि पीड़ितों से भेदभाव करने का आरोप लगाया। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत चिलबिली स्थित गनेशपुर तकिया गांव के अग्नि पीड़ित मुस्लिम परिवारों का पूर्व मंत्री श्री यादव ने हाल जाना। गांव में बीते 16 जून को ईद की खुशियाँ मना रहे मुस्लिम परिवारों के घर भयंकर आग लगी जिसके कारण ईद की खुशियाँ मातम में बदल गयीं और उनकी सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर नष्ट हो गयी। अग्निकाण्ड में एक दर्जन मुस्लिम परिवार तबाह हो गये। श्री यादव ने अग्नि पीड़ितों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी परिवार पूरी तरह से उनके साथ है और हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने तहसील प्रशासन की ओर से वितरित किये गये राहत चेक वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया और उन्होंने यह मांग की कि अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल प्रधानमंत्री आवास दिया जाय। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री यादव ने अग्नि पीड़ित परिवारों को बर्तन, कपड़े, खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद प्रदान की। श्री यादव के साथ प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से हरिंग्टनगंज के ब्लाक प्रमुख राम लल्लन कोरी, गांव के प्रधान लालजी सिंह, पृथ्वीराज यादव, रामबक्श यादव, रणजीत सिंह, राम निहाल यादव, मास्टर प्रेम, सुखराम यादव, मुकेश सिंह, धर्मपाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मल चैरसिया, अमरसेन यादव, संतोष सिंह, रमेश रावत आदि थे।