Breaking News

टैक्स चोरी करने वाले देंगे गरीबों को सालाना 72 हजार: शिव प्रताप शुक्ल

विजय संकल्प रैली मे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने राहुल पर कसा तंज

अयोध्या। राहुल गांधी के द्वारा गरीबो को 72 हजार सालाना देने के वादे पर अयोध्या के गांधीपार्क मे आयोजित विजय संकल्प रैली में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने पलटवार किया। शिव प्रताप शुक्ल ने सवाल पूछा कि गरीब को 72 हजार सालाना देने के लिए 3 लाख 67 हजार करोड़ रुपये कहां से आयेंगे। यह बात वह व्यक्ति कह रहा है जो जनता की गाढ़ी कमाई टैक्स की चोरी करके जमानत पर है।
उन्होने कहा कि स्वतंत्रता मिली। कांग्रेस शासन में आयी। 60 साल शासन किया। एक नारा चलता था कि मै कहती हूं गरीबी हटाओ लोग कहते है कि इंदिरा को हटाओ। इन नारे को लेकर लोगो ने उन्हें शासन दिया। आज उनके पौत्र कह रहे है कि गरीबी हटाओं। मनमोहन सरकार में स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश आयी थी। दस साल के कार्यकाल में वह इसे लागू नहीं कर पाये। हमने करके दिखा दिया। हम किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना देने का काम कर रहे है।
उन्होने कहा कि पिछली बार मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि चायवाला प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। देश ने चायवाले के लड़के को प्रधानमंत्री बना दिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने कहा कि मै प्रधानसेवक हूं। जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। मेरा काम है कि मै देश की चैकीदारी करु। जो टैक्स की चोरी करता है वह कह रहा है कि चैकीदार चोर है। आज सोशल मीडिया पर टेंड चल गया है कि मै भी चैकीदार। आपकी गाली भी हमे शुभ होती है। उन्होने कहा कि दस साल आपके प्रधानमंत्री समय तय करके अमेरिका जाते थे। कभी यूपीए के शासनकाल में नरेन्द्र मोदी को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया। अब पांच बार अमेरिका ने बुलावा भेजा। अमेरिकी राष्ट्रपति खुद एयरपोर्ट पर उन्हें लेने आये। बराक ओबामा ने मोदी को मैन आफ विजन कहा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद्मसेन चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों का खाता खुलवाने के साथ आवास, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर, व गरीबों को पांच लाख इलाज हेतु देने का काम किया है। किसानो को उपज के लिए 6 हजार सलाना प्रदान किया जायेगा जिसकी पहली किश्त मिल चुकी है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के शासन में कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहा जहां विकास न हुआ हो। सरकार ने लोगो में राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने का काम किया है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि आज बुढ़वा मंगल पर इस सभा का आयोजन हुआ है। हम सब यहां से विजय का संकल्प लेकर जायेंगे। इस अवसर पर विधायको में बाबा गोरखनाथ, सतीश शर्मा, शोभा सिंह लोकसभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी राम प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के चेयरमैन धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, महानगर प्रभारी शिवनायक वर्मा, शेषनरायन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अशोका द्विवेदी, रामू प्रियदर्शी, मथुरा तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, डा सीपी शुक्ला, ब्रहमानंद शुक्ला, गोरकन द्विवेदी, जगदीश गुप्ता, उषा रावत, अशोक कसौधन, संजीव सिंह, बलराम मौर्या मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  300 करोड़ की लागत से जगमगायेगा अयोध्या बाईपास और एयरपोर्ट मार्ग

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

डा. आलोक मनदर्शन बने स्ट्रेस बस्टर ऑफ अयोध्या

-कहा-वर्क प्लेस स्ट्रेस को डिस्ट्रेस न बनने दें, मनोप्रबंधन बनाता है वर्क प्लेस फ्रेंडली अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.