in

अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचा

तमंचा, कच्ची शराब व जुआरियों पर की कार्रवाई

गोसाईगंज। गोसाईंगंज पुलिस ने अपराधियों पर सख्त रूख अपना लिया है। अभियान चलाकर अपराधियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस, कच्ची शराब व जुआरियों सहित आधा दर्जन अपराधियों पर कार्रवाई की।
थानाप्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने मंगलवार को बताया कि हत्या, छेडखानी, चोरी जैसे एक दर्जन जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी बेरा गांव निवासी कृपाशंकर सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह को एक अदत तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तानाबाना बुन रहा था। अभी जल्द ही जमानत पर छूटकर आया था। मजगवां देवगिरिया निवासी अमन कुमार पुत्र रामनिहाल व संतोष कुमार पुत्र छेदीलाल को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास से पकडा गया। 20 लीटर के चार गैलन में रखकर दोनों शराब को बेंचने जा रहे थे। वहीं, डाॅकबंगले में जूआ खेल रहे तकिया दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर निवासी वकार अहमद पुत्र मुजीब, मगन पुत्र गुरूचरन व पंचम पुत्र निरहू को पकड़ा गया। इनके पास से छह हजार रूपये नगद व फड़ बरामद किया। इस अभियान मे थाना प्रभारी के साथ दारोगा जगन्नाथ त्रिपाठी, सुधांशु रंजन, सिपाही धर्मेन्द्र तोड़ीवान, छोटू पासवान, अंगद मौर्य मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

टैक्स चोरी करने वाले देंगे गरीबों को सालाना 72 हजार: शिव प्रताप शुक्ल

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रो को बतायी कैड-कैम की उपयोगिता