सोहावल-फैजाबाद। तहसील क्षेत्र में चल रहे आधा दर्जन बालू खनन घाटो सहित अन्य स्थानों पर होने वाले अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।इसका प्रभारी एस डी एम को बनाया गया है।जिनके साथ खनन व राजस्व विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के अधिकारी टास्क फोर्स में जोड़े गये हैं।इस सम्बंध में नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि टास्क फोर्स में पुलिस खनन राजस्व विभाग के कर्मचारियों को जोड़कर बनाया गया है जिसका प्रभारी एस डी एम को बनाया गया है।
2
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail