अयोध्या। 27 दिसंबर से राजकीय इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आयोजित अयोध्या महोत्सव 2019 का मेगा ऑडिशन “अयोध्या आईडल “प्रेस क्लब सिविल लाइन में संपन्न हुआ द्यजिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य वा गायन का हुनर अपने अपने ढंग से दिखाया द्यएकल नृत्य, युगल नृत्य ,एकल गायन, युगल गायन ,की प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी कला को प्रस्तुत कियाद्य जिसमें मेधावी प्रतिभागियों का चयन हुआ द्यअयोध्या महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित “अयोध्या आईडल “में आए हुए प्रतिभागियों का गायन व नृत्य शैली के प्रति समर्पण एवं उत्साह देखते ही बन रहा था। अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष श्री हरीश कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे ,महासचिव आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद ,उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश ने आए हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया द्यराजकीय इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में 27 दिसंबर सन 2018 में यह चुने गए प्रतिभागी अपनी प्रतिभाओं का मंचन प्रारंभ करेंगे द्य नृत्य और गायन की प्रतिभा का आनंद अयोध्या जनपद के नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा द्यअयोध्या आइडल ऑडिशन पूछताछ विभाग में राजकुमार तथा मोहित यादव ने फॉर्म चेकिंग विभाग अंकित सिंह फॉर्म संयोजन विभाग में राघवेंद्र श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा ,शालिनी सिंह तथा संचालन में विवेक पांडे ब्रिज मोहन तिवारी तथा सहयोग गण में अरुण द्विवेदी रेणुका श्रीवास्तव, डा स्वदेश मलहोत्रा, अंजनी ओझा, शुभम, जयाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags अयोध्या आइडल अयोध्या महोत्सव ऑडिशन गायन नृत्य प्रेस क्लब सिविल लाइन
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …