in ,

ऑक्सीजन व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-डीएम और एसएसपी ने कोविड चिकित्सालयों का किया निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी के साथ राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का भ्रमण कर चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं, ऑक्सीजन व अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह को भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के कोविड प्रभारी डॉ अरविंद कुमार को चिकित्सकों द्वारा सभी वार्डों का भ्रमण कर प्रत्येक भर्ती मरीज को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कर बेहतर इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय में पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई हेतु लगाए गए उपकरणों का भी जायजा लिया तथा प्राचार्य को इसका शत-प्रतिशत प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ श्री राम चिकित्सालय, अयोध्या का किया निरीक्षण।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे समर्पण हास्पिटल को किया गया सील

डीएम-एसएसपी ने कोविड सैम्पलिंग का किया निरीक्षण