in

अपराधों की रोकथाम के लिए करें प्रभावी कार्रवाई : अमरेंद्र प्रसाद सिंह

डीआईजी ने दिए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के  निर्देश

अयोध्या। अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के साथ ही जिलों की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंडल के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक में डीआईजी ने कहा कि उ.प्र. गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कराए जाने, विशेष अपराध के लंबित अभियोगों/वांछित अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कराए जाने/महिला संबंधी अपराधों में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संबंधी अपराधों में देय आर्थिक सहायता के लिये लंबित प्रस्ताव को संबंधित को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।

वहीं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में एसएसपी अयोध्या मुनिराज जी, एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा, एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, एसपी अमेठी इलामारन व एसपी अंबेडकरनगर अजीत कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मंडल कारागार के बंदियों के लिए सामाजसेवी ने सौंपा कम्बल

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 18 युवाओं ने किया रक्तदान