-टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रेया व पुरूष वर्ग में हर्ष अव्वल
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कीड़ा समिति, आवासीय परिसर व एक्टिविटी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पदमश्री अरुणिमा भवन, एमेनिटी सेंटर में टेबल टेनिस महिला-पुरुष खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बीपीएड की श्रेया वर्मा प्रथम स्थान व कोमल यादव द्वितीय स्थान पर रही। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में बीपीईएस के हर्ष सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बीसीए के रुद्र कुमार गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मंगलम सिंह रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 एस.एस. मिश्रा, विश्वविद्यालय क्रीडा अध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक की गरिमामय उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
इसके सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने की शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा समिति, आवासीय परिसर के सचिव डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा, डॉ0 अनिल मिश्रा, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अनुराग पांडे, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 कपिल राणा, इंजीनियर मणिकांत त्रिपाठी, इंजीनियर नीतीश दीक्षित, डॉ0 मोहनी पांडे, स्वाति उपाध्याय, आनन्द मौर्य, नागेंद्र यादव, महेंद्र शुक्ला, आकाश सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।