विपक्ष की आवाज को दबा रही भाजपा सरकार : गंगा यादव
अयोध्या। लोकतांत्रिक मूल्यों का भाजपा सरकार में निरन्तर हनन हो रहा है। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम जिसकी प्रशासन की अनुमति प्राप्त थी उस कार्यक्रम में जाने के लिये निकले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोका जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम योगी का पुतला जलाया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का यह कदम लोकतंत्र की मान्यताओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कृत्य घोर निन्दनीय है। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव व मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को छात्रसंघ कार्यक्रम में इलाहाबाद जाने से रोकना एकमात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों एवं आवाज को दबाना है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के लिये सपा कार्यालय लोहिया भवन से बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में सपा का झण्डा लेकर व सिर पर लाल टोपी पहनकर सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सपा जिला महासचिव बख्तियार खान, हामिद जाफर मीसम, हरेन्द्र यादव, शादमान खान, मोहम्मद अपील बब्लू, प्रतीक पाण्डेय, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, सनी यादव, रिक्की यादव, सौरभ सिंह यादव, पार्षद राम अजोर यादव, अर्जुन यादव सोमू, फरीद कुरैशी व इन्द्रसेन पहलवान, हरिशंकर यादव छोटू, राहुल यादव पिन्टू, अनुभव रावत, आकिब खान, टोनी सिंह, इश्तियाक खान, राहुल यादव सनी, लिटिल गुप्ता, तुलसीराम यादव, प्रमोद चौधरी, शंकर यदुवंशी, राशिद सलीम, शंकर यादव, प्रताप जायसवाल आदि ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।