मिल्कीपुर -अयोघ्या। थाना क्षेत्र के बिरौली झाम ग्रामसभा में बुधवार दोपहर बाद एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से गंभीर रूप से जल गई। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरौली झाम निवासी रामदीन की पत्नी गायत्री उम्र 30 वर्ष दोपहर में खाना बना रही थी चूल्हे से निकली।चिंगारी से आग उसकी साड़ी में। पकड़ ली जिससे वह जलकर चीखने चिल्लाने लगी घर में महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे थे जिन्होंने जाकर पड़ोस में सब को बताया पड़ोसियों के आने पर किसी तरह महिला को बचाया जा सका फिलहाल महिला गंभीर रूप से जल गई है ।उसे जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । घटना के समय महिला का पति रामदीन किसी काम से बाहर गया हुआ था थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया के महिला की जलने की सूचना मिली है उसे अस्पताल भिजवा दिया गया फिलहाल मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …