in ,

जीआरपी ने मांगा अतिरिक्त संसाधन और पुलिस बल, सख्त होगी सुरक्षा

अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस ने अयोध्या जंक्शन ही नहीं इसके आसपास के स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का खाका मुकम्मल करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जीआरपी की ओर से मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल और संसाधनों की मांग की जा रही है।

राजकीय रेलवे पुलिस पुराने सुरक्षा व्यवस्था के खाके को पुनरीक्षित करने में जुटी है। विभाग के जानकारों का कहना है कि बदले हालात के तहत स्थाई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतन-मंथन शुरू हो गया है। फ़िलहाल प्राण-प्रतिष्ठा और नवनिर्मित स्टेशन भवन के लोकार्पण को लेकर जीआरपी की ओर से अस्थाई तौर पर संसाधनों और पुलिस बल की आवश्यकता का आंकलन किया गया है। जिसके तहत मुख्यालय से मय आवश्यक स्टाफ 4 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) व 20 हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी), दो एंटी सेबोटाज (एएस) चेक टीम तथा पुलिस बल के रूप में निरीक्षक के साथ महिला-पुरुष उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी की मांग की गई है।

राजकीय रेलवे थाना अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय का कहना है कि स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को रिवाइव किया जा रहा है। फ़िलहाल आगामी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुख्यालय को संसाधनों और अधिकारियों समेत 200 पुलिस बल की मांग भेजी गई है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

माटी रतन सम्मान से नवाजे गये अशोक कुमार पाण्डेय, फारुक सैयद व डा. अनामिका सिंह

रामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध