प्रथम पुण्यतिथि पर याद की गईं सुषमा देवी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा की प्रबंधक स्व सुषमा देवी को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दिया श्रद्धांजलि


मिल्कीपुर। डॉ. लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा की दिवंगत प्रबंधक सुषमा देवी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया। उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा और शांति पाठ का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। ग्रामीण अंचल क्षेत्र में महिलाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्पित महाविद्यालय की प्रबंधक स्वर्गीय सुषमा देवी ने क्षेत्र में डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय का निर्माण कर गरीबों पिछड़ों एवं कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा देने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाई।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी, कुशल प्रशासन में दक्ष स्वर्गीय सुषमा देवी का जन्म 1 दिसंबर 1974 को भिलाई मध्य प्रदेश (छत्तीसगढ़ )में हुआ था। इनके पिता का नाम राम अवध यादव एवं माता का नाम कर्मा देवी था। 2 मार्च 1990 को इनकी शादी अयोध्या जिले में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रसूलपुर निवासी समाजसेवी राम बहादुर यादव के ज्येष्ठ पुत्र विष्णु प्रताप यादव से हुई ।जो वर्तमान में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अनुभाग के अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

महिला शिक्षा की अग्रदूत ने अपने भाव और विचारों की क्रांतिकारी मशाल जलाकर क्षेत्र को प्रकाशमय करते हुए विगत वर्ष 3 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जीवन के ऊपर यह पंक्तियां सत्य साबित होती है कि- ये न पूछो कि मर कर किधर जाएंगे, काम अपना वतन में हम कर जाएंगे। वो जिधर भेज देगा उधर जाएंगे, ये न पूछो कि मर कर किधर जाएंगे। प्रथम पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के संस्थापक विष्णु प्रताप यादव ने शांति पाठ,हवन-पूजन के साथ श्रद्धांजिल कार्यक्रम की शुरुआत किया।

इसे भी पढ़े  भविष्य को सुरक्षित व सकारात्मक बनाना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य : प्रो. जगदीश

श्रद्धांजिल देने वालों में मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,महाविद्यालय के अध्यक्ष रामबहादुर यादव,प्रबन्धक डॉ सत्यम कृष्णा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव,आभास यादव, मीरा यादव, शिवलाल, हितलाल यादव, गिरिजेश यादव, बीरेंद्र वर्मा, डॉ राजेश सिंह, राजेश कुमार, उमाशंकर, सौरभ श्रीवास्तव, शान्ति मोर्चा के संपादक भीम यादव,विनोद यादव, कृतिका,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला समेत महाविद्यालय के शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विभिन्न संकायों की सैकड़ों छात्राओं ने नम आंखों से स्वर्गीय सुषमा यादव को श्रद्धां सुमन अर्पित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya