दोनों पैर व एक हाथ ना होने के बावजूद मैनपुरी के सूरज तिवारी ने पास की यूपीएससी परीक्षा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-पिता करते हैं दर्जी का काम

मैनपुरी। संघ लोक सेवा आयोगकी सिविल सर्विस परीक्षा (2022) का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में यूपी की इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं मैनपुरी के रहने वाले सूरज तिवारी ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। सूरज एक दिव्यांग अभ्यर्थी थे। इन्होंने इस परीक्षा में 917 वीं रैंक हासिल की है। दिव्यांग सूरज तिवारी ने पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास किया है। सूरज के पिता दर्जी का काम करते हैं। वे कहते हैं, ’’मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि बेटे ने यह सफलता हासिल कर ली है।’’

ट्रेन दुर्घटना में गंवाए थें हाथ और दोनों पैर

-यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल में हुई. उन्होंने वर्ष 2011 में हाईस्कूल परीक्षा एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से तथा 2014 मे इंटरमीडिएट परीक्षा संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण की. इसके बाद जब वो बीएससी कर रहे थे तभी 24 जनवरी 2017 को दादरी गाजियाबाद में हुई एक ट्रेन दुर्घटना में घुटनों से दोनों पैर तथा कोहनी दाया हाथ व बाएं हाथ की दो उंगलियां गवा बैठे थे। काफी ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हर तरफ छा रही उदासी को सूरज ने शिक्षा से दूर किया. सूरज ने आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया।

वो लगातार अध्ययन करते रहे और 2021 में उन्होंने जेएनयू दिल्ली से बीए किया। सूरज एमए की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. बचपन से ही लग्नशील सूरज तिवारी आईएएस की तैयारी करने के लिए लगातार 18 घंटे तक पढ़ते थे. 2017 को उनके बड़े भाई राहुल तिवारी का निधन हो गया जिससे वह मायूस हो गए. पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद भी उनकी पढ़ाई जारी रखी। सूरज तिवारी के 3 भाई औऱ 1 बहन है. जिनमें से बड़े भाई राहुल तिवारी की 25 मई 2017 को मृत्यु हो गई। छोटा भाई राघव तिवारी बीएससी कर रहा है और छोटी बहन प्रिया बीटीसी कर रही है।

इसे भी पढ़े  यूपी सरकार का दावा- वक्फ की 78% जमीन हमारी:अयोध्या का बहू-बेगम मकबरा भी

मां आशा देवी ग्रहणी तथा पिता राजेश तिवारी पेशे से टेलर हैं। सूरज तिवारी ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) उत्तीर्ण किया हैं। नेट रशियन लैंग्वेज ऑप्शनल के रूप में समाजशास्त्र चुना था। सूरज तिवारी साढे 26 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए। सूरज तिवारी की जन्म तिथि 17 नवंबर 1996 है ।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya