अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा, उत्तर प्रदेश 8-9 जनवरी,2019 को होने वाली मजदूरों की अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करती है।
जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि ये हड़ताल ऐसे दौर में होने जा रही है जब रोजगार पर चौतरफ़ा हमले तेज हो गए हैं।श्रम कानूनों में संसोधन करके सरकार मजदूरों की लगातार छंटनी कर रही है।स्थायी रोजगार को ख़त्म किया जा रहा है।आउटसोर्सिंग एवं ठेके पर काम करने वाले नौजवानों को बहुत कम मजदूरी दी जाती है और उन्हें जब मर्जी होती है तब काम से बाहर कर दिया जाता है।स्कीम वर्कर्स के तौर पर काम करने वाले नौजवानों एवं नवयुवतियों को नियमित नही किया जा रहा है।न्यूनतम वेतन 18000/रुपये प्रतिमाह अभी तक लागू नही किया गया, जिससे नौजवानों को अपनी और अपने परिवार की जरूरत पूरा नही कर पाता है।ये हड़ताल सिर्फ मजदूरों की मांगों को पूरा कराने के लिए नही हो रही है,बल्कि सरकारों द्वारा अपनायी जाने वाली निजीकरण, उदारीकरण व वैश्वीकरण की उन नीतियों के खिलाफ़ है जो हमारे देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतों पर हमले कर रही है।
भारत की जनवादी नौजवान सभा मजदूरों की इस दो दिवसीय हड़ताल के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए फैज़ाबाद के श्रमिकों के आन्दोलन में शामिल होकर 9 जनवरी को जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेगा।साथ ही विभिन्न जनपदों में होने वाली कार्यवाहियों में बढ़चढ़कर हिस्सा भी लेगा।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …