अयोध्या । सुनील कृष्ण गौतम को डेटा एनालिटिकल विभाग का जिला समन्वयक बनाये जाने पर कांग्रेस जनों ने पार्ट कार्यालय पर ज़ोरदार स्वागत किया। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने तथा संचालन विधान सभा प्रभारी मंशाराम यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्र महानगर अध्यक्ष करण त्रिपाठी प्रवक्ता मो शरीफ दानिश जिया रजनीश शर्मा उमर मुस्तफा भरत शुक्ला विशाल दुबे प्रणय राय अंकुर श्रीवास्तब इन्द्र प्रकाश पांडेय साधु शरण त्रिपाठी राहुल मोहन कौशल आदि उपस्थित रहे।
डेटा एनालिटिकल विभाग के जिला समन्वयक बने सुनील गौतम
3
previous post