कामाख्या भवानी में पानी की टँकी व बैंक खोलने की कटियार ने की घोषणा
रूदौली–फैजाबाद। सांसद आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ग्राम विकास योजना (वीडीपी) की बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि 1991 में जब पहला सांसदी का चुनाव लड़ा तो यहां चारों तरफ कोई सड़क नहीं थी। फिर प्रयास के पूर्वांचल निधि से लम्बी-लम्बी सड़कें बनवाई। कामाख्या में रैन बसेरा बनवाया। यहां की माताएं-बहनें सक्रिय हैं क्योंकि महिलाएं स्वयं अपना काम बताती हैं। पहले विद्यालय भी नहीं था, अब लगभग हर मूलभूत सुविधाएं मां कामाख्या की कृपा से हो रहा। आगे पूरे गांव को चमका दिया जाएगा। मां कामाख्या परिसर में बैंक खुलवाने के लिए एलडीएम को निर्देशित किया। कामाख्या भवानी में पानी की टँकी बनवाने के निर्देश सीडीओ को देते हुए कहा कि कार्ययोजना में सभी कामों को शामिल किया जाय।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जहां भी अंधेरा है। मातृशक्ति से प्रेरणा मिलती है इसलिए इस सुनबा गांव को उनके अनुरोध पर पूर्व सांसद विनय कटियार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया। रुदौली से रेछघाट, बाबाबाजार से भेलसर व मवई से पटरंगा समेत तमाम बड़े सम्पर्क मार्ग पक्के मार्ग से जुड़ गये हैं। इटहा-बाबा का पुरवा मार्ग का प्रस्ताव भेज दिया गया है। घने जंगलों में बसा सुनबा अति पिछड़ा गांव था। मां कामाख्या भवानी यहां विराजमान हैं इसलिए इसका चयन कराया गया है।
सीडीओ अक्षय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 15 दिन के अंदर सर्वे कार्य सभी विभाग पूरा करें। इस वित्तीय वर्ष में कार्य योजना में शामिल सभी कार्य पूरे करने है। बताया कि 239 को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल चुका है। आठ किसान ऋण माफी योजना से लाभान्वित हुए। मल्लाहन पुरवा व आनंदी का पुरवा विद्युतीकरण से अछूता है, एक माह में दोनों गांव जगमग किया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि 30 जून को सुनबा में बृहद कैम्प लगाकर सभी लाभार्थियों को आच्छादित किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ अक्षय कुमार त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए अश्वनी कुमाए मिश्र, डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहनराम त्रिपाठी, बीएसए अमिता ििसंह, नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण, बीईओ अरुण वर्मा, बीडीओ मवई मीना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, आदित्य नारायण मिश्र, कृष्ण कुमार पाण्डेय श्खुन्नूश्, पुष्कर तिवारी, शिव कुमार पाठक, करिया शुक्ल सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सुनबा गांव जाते वक्त पूर्व सांसद विनय कटियार का जगह जगह स्वागत हुआ। भेलसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाई। इस दौरान विनय वर्मा, कृष्ण कुमार उर्फ खुन्नू पांडेय, आशीष शर्मा, प्रधान राम कुमार , प्रधान भगौती प्रसाद,कुलदीप सोनकर, नीरज द्विवेदी,अखिलेश गुप्ता,ननके वर्मा,महेश यादव एडवोकेट, कमलेश ,आदित्य नाथ द्विवेदी, मो हसीब,मो नदीम,राज किशोर सिंह , रमेश यादव कमलेश लोधी ईश्वर लाल सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान व भाजपाई मौजूद रहे। सैदपुर में प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय व प्रवेश पांडेय की अगुवाई में स्वागत हुआ।