सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिल हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन
फैजाबाद। पांच वर्षीय नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से आहत मासूम बच्ची के दादा के निधन से पूरा गांव गमगीन हो गया। बीकापुर कोतवाली के अन्तर्गत गांव बेनीपुर निवासी रमेश कोरी की 5 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के ही विकास ने बीते 31 मई को दुष्कर्म किया था जिसे 376 व 3/4 धारा के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया, लेकिन इस घटना से मासूम बच्ची के दादा 65 वर्षीय छोटे लाल सदमें में आ गये और बीमार रहने लगे। बीते मंगलवार 12 जून को उनका निधन हो गया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश सचिव व विधान परिषद सदस्य एस0आर0एस0 यादव ने सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री आनन्दसेन यादव को दूरभाष से निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता दी जाय। पूर्व राज्यमंत्री श्री यादव के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रेमनारायण यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव बब्लू, पाटीदार नेता अमृतलाल वर्मा, सपा नेता सुरेश इंसान, जय प्रकाश यादव व नन्हकन यादव पीड़ित परिवार के घर पहुॅंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली व परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद भी की और मासूम बच्ची के दादा छोटेलाल के निधन पर शोक प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में दिनोंदिन मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। दिन प्रतिदिन प्रदेश के हालात खराब होते जा रहे हैं। अपराधियों में डर, भय नहीं रह गया है। अपराधी अपराध करके बेखौफ होकर घूम रहे हैं। श्री यादव ने पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से साथ है।