बीकापुर । कोतवाली बीकापुर सीमा क्षेत्र के चाॅदपुर बल्लीपुर मोड के सामने अचानक रूकी बस में पीछे से आटो के घुस जाने से हुई टक्कर में आटो पर सवार आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलो में 24 वर्षीय प्रतिभा पुत्री गरीश कुमार तिवारी निवासी बल्लीपुर 26 वर्षीय सुरेन्द्र यादव पुत्र जयकरन निवासी धनुवावां 18 वर्षीय सुशीला यादव पुत्री अवधेश निवासी धानापारा 15 वर्षीय संदीप तिवारी पुत्र कृपा शंकर 25 वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र सरेन्द्र तिवारी 30 वर्षीय सुनील तिवारी पुत्र कालिका तिवारी निवासीगण ग्राम चाॅदपुर व निशान्त कुमार कस्बा बीकापुर सभी थाना कोतवाली बीकापुर के रहने वाले है। दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब 09ः30 बजे उस समय हुई जब सुल्तानपुर से फैजाबाद की तरफ जा रही प्राइवेट बस (भद्र ट्रेवल्स) किसी सवारी की चक्कर में अचानक इमरजेंसी ब्रेक लेकर खडी हो गयी उसी समय पीछे से आ रहा आटो रिक्शा अनियंत्रित होकर खडी बस में पीछे से घुस गया। घुसने के बाद आटो रिक्शा पलट गया जिससे आटो पर सवार सभी यात्री गंभीर रूप से चोटहिल हो गये। दुर्घटना के बाद बस भाग निकली किन्तु पुलिस सूचना पर पूराकलन्दर पुलिस ने उसे पकड लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल यात्रियों को बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को गहन इलाज के लिये जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त आटो तथा दुर्घटना के बाद फरार हुई प्राइवेट बस नम्बर नम्बर यूपी 44 एए 0001 को अपने कब्जे में ले लिया है।
Tags 6 घायल Bikapur अचानक रूकी बस पीछे से घुसी आटो
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
-गांव में जर्जर तारों को बदलने का चल रहा था काम , अचानक विद्युत आपूर्ति …