अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सुबह जीजीआईसी रुदौली की सैकड़ों छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन मोहल्लों में गईं जहां पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा, सभी घरों के मुखिया से मिलकर उन्हें स्वीप आइकॉन क्त. निहाल रजा द्वारा लिखित पोस्ट कार्ड देकर उनके परिवार के सदस्यों को दिए जो उन रिश्तेदारों को भेज रहे हैं जो बाहर चले गए हैं। प्रिंसिपल आफरीन फात्मा एवं अन्य शिक्षकाएं मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास कर रही हैं।
जीजीआईसी रुदौली की सैकड़ों छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन मोहल्लों में गईं जहां पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा, सभी घरों के मुखिया से मिलकर उन्हें स्वीप आइकॉन डा. निहाल रजा द्वारा लिखित पोस्ट कार्ड देकर उनके परिवार के सदस्यों को दिए जो उन रिश्तेदारों को भेज रहे हैं जो बाहर चले गए हैं। प्रिंसिपल आफरीन फात्मा एवं अन्य शिक्षकाएं मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास कर रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।