कुलपति ने डाक द्वारा डिग्री भेजे जाने का किया शुभारम्भ
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित द्वारा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं को डाक द्वारा डिग्री भेजे जाने का शुभारम्भ किया गया।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि अब छात्र डिग्री प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय आकर औपचारिकता को पूर्ण करने की आवश्यकताओं से मुक्त हो सकेंगे। क्योंकि अब विद्यार्थिंयों को आॅलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें घर बैठे डिग्री डाक के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। वी0एन0पी0एल0 के तहत डाक विभाग अब विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्री उनके घर तक पहुॅचायेगा। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार इस योजना पर कार्य प्रारम्भ किया गया है। डाक खर्च विद्यार्थियों को आॅनलाइन करते समय जमा करना होगा। इससे समय की बचत के साथ अनावश्यक भाग दौड़ से भी छात्र मुक्त हो सकेंगे और दूर-दराज से भी उन्हें आना भी नहीं पड़ेगा।
इस अवसर प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ल, कुलसचिव राम चन्द्र अवस्थी, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 राजीव गौड़, डाॅ0 राजेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, कृतिका निषाद, वीरेन्द्र कन्नौजिया, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष मार्य, घनश्याम विश्वकर्मा, सुभाष सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।