in

“रीसेंट एडवांसेज इन योगा एंड नेचुरोपैथी” पर सेमिनार 30-31 को

राष्ट्रीय सेमिनार में लगभग 300 प्रभागी होंगे शामिल

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या एवं अन्तरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 व 31 मार्च, 2019 को “रीसेंट एडवांसेस इन योगा एण्ड नेचुरोपैथी” विषय पर योगोपचार विभाग राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। दो दिवसीय सेमिनार के सम्बन्ध में विभाग के समन्वयक प्रो0 सन्त शरण मिश्र ने आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में प्रो0 मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के मार्ग-दर्शन में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में दिल्ली, भोपाल, चेन्नई, ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित कई स्थानों से विद्वानों का जमावड़ा होगा। सेमिनार में चिकित्सक, आचार्य एवं लम्बे अनुभवों से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के व्यावहारिक ज्ञान प्रतिभागियों के समक्ष अपना शोधपरक सम्प्रेषण प्रस्तुत करेंगे। इस राष्ट्रीय सेमिनार में 300 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। प्रो0 मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 दीक्षित के दिशा-निर्देश के अनुरूप संयोजक का उत्तरदायित्व प्रदान किया है विभाग के शिक्षकों को आयोजन सचिव की दायित्व दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली द्वारा डाॅ0 विजय लक्ष्मी जायसवाल को स्थानीय समन्वयक मनोनीत किया गया है। बैठक में प्रो0 चयन कुमार मिश्र, डाॅ0 अभिषेक सिंह, डाॅ0 अराधना, अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, गायत्री वर्मा, वीर बहादुर, डाॅ0 संजीव सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मेटलैब के टूलों में निरन्तर आ रहा बदलाव : निहाल अहमद

घर बैठे डिग्री पा सकेंगे अवध विश्वविद्यालय के विद्यार्थी