भारतीय सेना देश का गौरव : प्रो. प्रतिभा गोयल
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डोगरा रेजीमेंट सेंटर भारतीय सेना द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा किया गया। इस सैन्य प्रदर्शनी में 5.40 एमएम यूवीजी एल गन, .9 एमएम पिस्टल, 51 एमएम मोर्टार, 7.62 एमएम एके-47 रायफल, 7.62 एमएम एलएमजी, नेविगेशन सिस्टम, टोही द्रोण, मल्टी राकेट बैरल गन नाइट विजन डिवाइस हेड प्रोजेक्टर हल्मेट सहित आधुनिक संचार प्रणाली संयत्र का प्रदर्शन किया गया।
इसमें डोगरा रेजीमेंट सेना द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को सैन्य उपकरणों से परिचित कराया गया। प्रदर्शनी के उद्घाटन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि भारतीय सेना अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है। यह युवाओं को देश के प्रति अपने दायित्वों को बोध कराता है। उन्होंने बताया कि देश की सेना भारत का गौरव बनाये रखी है। सेना में युवा बढ़चढ़ कर सहभागिता प्रदान कर सकते है।
कुलपति प्रो0 गोयल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भारतीय सेना के प्रति संकल्पित होकर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाये। मौके पर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 रामजी सिंह, इंजीनियर अनुराग सिंह, डॉ0 प्रभात सिंह, डॉ0 आलोक मिश्रा, डॉ0 महेन्द्र पाल, डॉ0 अंकित मिश्रा, डॉ0 शिवांश कुमार, गिरीश चंन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, बह्मानंद गुप्ता, डोगरा रेजीमेंट के सैन्य विशेषज्ञ, 65 बटालियन एनसीसी कैडेट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी में मौजूद रहे।