in ,

नगर निगम से निकली प्लाग रन एवं स्वच्छता महारैली

-रैली को विधायक व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर नगर निगम स्वच्छ विरासत अभियान 14 से 24 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सुबह नगर निगम कैम्पस से रिकाबगंज चौराहे तक “प्लाग रन एवं स्वच्छता महारैली निकाली गयी। रैली को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में नगर निगम क्षेत्र के आदर्श इण्टर कालेज, मनोहर लाल मोती लाल इण्टर कालेज, जीजीआईसी आर्य कन्या इण्टर कालेज, मैथोडिस्ट इण्टर कालेज के एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त नगर निगम के पार्षदो व 200 से अधिक सफाई मित्रों ने भी प्रतिभाग किया।

नगर आयुक्त विशाल सिंह के निर्देशन मे निकाली गई रैली मे सम्मिलित प्रतिभागियों ने नगर को स्वच्छ रखने व घरो, भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक-पृथक कर नगर निगम के सफाई मित्र को देने के लिए आम जनमानस से अपील की गई। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि शासन द्वारा सिंगज यूज प्लास्टिक प्रत्येक माईकान की पूर्णतया बन्द की गयी है।

सभी नगरवासी प्लास्टिक का प्रयोग न करें और किसी को प्लास्टिक का प्रयोग करने से रोकें। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने नगरवासियों से अपील किया कि अपने आस-पास स्वच्छता रखे, कूड़ा कूड़ेदान में डालें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, उप नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विकास भवन पीआरडी दफ्तर में आवेदकों ने जमकर काटा हंगामा

अवध विवि में भारतीय सेना के हथियारों से रूबरू हुए विद्यार्थी