काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया के माध्यम से दर्ज कराया विरोध
अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के अंतर्गत बैसिंहपुर में स्थित कान्हा गौशाला में गौ माताओं को भूखा प्यासा रख कर बिना किसी उपचार के मरने को छोड़ देने व अधमारी गायों को निगम कर्मचारियों की मदद से जिंदा दफना देने के विरोध में गुरूवार को अपने अपने आवास पर कोविड के नियमो का पालन करते हुए छात्र नेताओं ने एकदिवसीय उपवास रखकर व काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया।
धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के छात्रनेता आभास कृष्ण यादव कान्हा ने कहा कि वह जिला प्रशासन, निगम प्रशासन से गौ माताओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने व जल्द से जल्द उनके चारे पानी व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग करते है अन्यथा की दशा में हम सभी आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला व निगम प्रशासन की होगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज कराने वाले छात्र नेताओं में शिवांशु तिवारी जी,दीपक यादव राधे जी,देवा श्रीवास्तव,इंद्रसेन पहलवान,विकास पांडेय,सूरज तिवारी,अनिकेत यादव,साहुल भारती आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।