in

साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने जरूरतमन्दों की मदद का उठाया बीड़ा

-लॉकडाउन में 550 पैकेट भोजन का किया वितरण

अयोध्या। का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उत्साही समाजसेवी छात्रों ने जरूरतमन्दों की मदद का बीड़ा उठाया है। छात्रनेता अन्श कुमार के नेतृत्व में देश की इस विषम परिस्थिति में जिस तरह असहायों व निर्बलों की सेवा की शुरुआत की। गत वर्ष की भांति इस लॉकडाउन में भी इस कार्य को जारी रखा।

छात्रों व युवाओं की इस टीम ने कुष्ठ आश्रम, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर मरीजों, असहायों व निर्बलों के बीच जाकर लगभग 550 पैकेट भोजन का वितरण किया। इस अभियान में इन युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के केशव बिगुलर व रोहिताश्व चन्द्र राजू ने कहा कि यह युवा ऊर्जावान हैं। इन्हें बस उचित रास्ता दिखाने की आवश्यकता है। ये एक अच्छा और नेक काम कर रहे हैं।

नगर मीडिया प्रभारी अभिषेक कसौंधन ने बताया कि भोजन वितरण कार्य में अभी अग्रहरि ,साहिल यादव, आयुष मो.कैफ, सजल यादव, हिमाँशु गुप्ता, अमन यादव, शुभम चौरसिया, अंकुर तिवारी, ज्ञानेश द्विवेदी, अमरदीप यादव, अंकित यादव, गब्बर यादव, कुणाल पन्डित, जितेंद्र कुमार, पुनीत गुप्ता, आशुतोष यादव, अनिकेत पंडित, सूर्य मोहन तथा यश श्रीवास्तव आदि ने मरीजों, निर्बलों व असहायों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गौशाला की बदहाली को लेकर छात्र नेताओं ने किया उपवास

विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कारागार का किया वर्चुअल निरीक्षण