– कांग्रेस संगठन सृजन अभियान व सेवा सत्याग्रह की हुई समीक्षा
अयोध्या। बूथ स्तर पर लोगों को जोड़कर ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी गांव में जाएं ना कि कार्यालय पर बैठकर कागजी कमेटी बनायें। उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी अयोध्या द्वारा मसौधा ब्लॉक के नौवां कुआं कार्यालय पर जनपद के सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों व मसौधा ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों की संगठन सृजन अभियान व सेवा सत्याग्रह की समीक्षा बैठक में कही जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया।
श्री तिवारी ने कहा आज गांव में जो विकास दिखाई पड़ता है गरीबों को जो रोजगार मिला वह कांग्रेस के मनरेगा की देन है लेकिन कांग्रेस जन इन बातों का प्रचार प्रसार ठीक से नहीं कर पाए जाति धर्म का नंगा नाच करने वालों ने आम जनता को गुमराह कर सत्ता हथिया ली और आज आम जनता को महंगाई बेरोजगारी बदहाली के अलावा कुछ नहीं दिया उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम करें व सच्चाई से आज की पीढ़ी को अवगत कराएं और आमजनमानस को बतायें कांग्रेस पार्टी ही सबके विकास की सोचती है और सब के लिए करती है प्रदेश सचिव/ जिला प्रभारी हनुमान विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सचिव को संगठन सृजन व सेवा सत्याग्रह अभियान की जानकारी देते हुए बताया जनपद में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम संतोषजनक रहा अभी जमीन पर और काम करने की जरूरत है जिसके लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सक्रियता से करना होगा और प्रियंका गांधी के भावनाओं के अनुरूप आम जनता से जुड़ने के लिए उनकी आवश्यकताओं के निराकरण के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा तभी जाति धर्म की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया जा सकता है जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रियंका गांधी ने इस महामारी में आमजन की पीड़ा को देखते हुए पिछले माह में सेवा सत्याग्रह का प्रारंभ कर पूरे प्रदेश मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट गांव-गांव शहर-शहर भेजा जो लगातार पीड़ितों को मुफ्त किट दे रहे हैं
उन्होंने प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जो भी दिशानिर्देश आप देकर जा रहे हैं उसका पूर्णतः पालन किया जाएगा। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया पिछले महीने से ही कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद में कोरोना किट का वितरण लगातार कर रहे हैं एवं लोगों को कोविड-19 स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं रोकता शरीफ ने बताया यदि जनपद में किसी को भी कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट की आवश्यकता हो तो अवश्य हेल्पलाइन नंबर 9452961691,9415077061 संपर्क करें हम उन तक उपरोक्त किट अवश्य पहुंचाएंगे।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी,मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मौर्य,बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार सिंह,सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी,हरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष तेजबली पाण्डेय,माया ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ सिंह,मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात यादव,मसौधा ब्लॉक न्याय पंचायत अध्यक्ष रामसूरत कोरी,पंकज सिंह,वाजिद अली,राजेश चौधरी,बीडीसी सदस्य अरविंद यादव,अमरीश पाण्डेय,संगठन प्रभारी रामनरेश मौर्य,पूर्व प्रधान शिवराज यादव,जिला महासचिव बृजेश रावत,विजय पाण्डेय,संजय तिवारी,शैलेंद्र पाण्डेय,भीम शुक्ला,राम अचल यादव,सुनील यादव,पिंटू यादव, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।