सोहावल। जमीन पर दुकान चलाने को लेकर चाचा भतीजा आपस मे भिडे। दोनो पक्षों की सरिया लाठी की मार से पांच मे से तीन को मामूली चोटे तथा चाचा भतीजा की हालत गम्भीर होने के कारण इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जाता है कि रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र विसौली गाँव निवासी भतीजा शिवराज पुत्र जगदम्बा प्रसाद गोस्वामी अपने हिस्से की जमीन पर चाट की तथा चाचा सुभाष गोस्वामी पुत्र महराज दीन भाई जगदम्बा प्रसाद गोस्वामी की सहमति से सब्जी की दुकान चला रहे थे।आज सुबह जगदम्बा प्रसाद गोस्वामी के पुत्र ने चाचा सुभाष गोस्वामी को दुकान हटाने के लिए उक्त जमीन पर ईट बिछाने लगा।जिससे दोनो मे तकरार होते होते लाठी और सरिया की मार शुरू हो गयक। एक महिला चार पुरूषों को चोटें आई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल भेजा दोनो पक्षों से शारदा पत्नी सुभाष ,रामराज पुत्र जगदम्बा,श्री राम गोस्वामी, को मामूली चोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार कर घर तथा चाचा सुभाष गोस्वामी भतीजा शिवराज गोस्वामी की हालत गम्भीर होने के कारण इलाज के लिए जिलास्पताल रेफर किया।दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है।इस बाबत मे थाना प्रभारी ने मारपीट होने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है । अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
दुकान संचालन को लेकर चाचा-भतीता में चली लाठी, हालत गम्भीर
17