रूदौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले भर में जगह जगह लिखवाए गए पुलिस कर्मियों के मोबाइल नम्बर रविवार को एक महिला की जान बचाने में मददगार साबित हुआ। दरअसल लगभग 35 वर्षीय महिला हाइवे पर सड़क के बीचों बीच दौड़ रही थी।हाइवे पर चलने वाले वाहन महिला को बचा बचाकर निकल रहे थे।महिला को गाड़ियों के आगे आगे दौड़ते देख एक राहगीर ने दीवार पर लिखे पुलिस कर्मियों के नम्बर पर फोन कर मामले से अवगत कराया और किसी तरह उसको हाइवे से बचाकर किनारे लाया। इस दौरान महिला राहगीर को गालियां देती रही ।सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला को चैकी ले गई जहा लिखा पढ़ी के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित जरायल कला गांव का है जहाँ रविवार को एक महिला हाइवे पर बीचों बीच सड़क पर गाड़ियों के आगे दौड़ रही थी।इस दौरान कई बार गाड़िया महिला को बचा बचाकर निकल गई और कुछ तो एक दूसरे में टच भी हो गई।लेकिन महिला बीच सड़क पर ही भाग रही थी।हाइवे पर यह नजारा देख होटल से दूध देकर वापस लौट रहे छेदी का पुरवा गांव के निवासी सतीश यादव ने बगल के दीवार पर लिखे पुलिस विभाग के नम्बरो पर फोन कर मामले से अवगत कराते हुये महिला को सड़क के किनारे लाकर बैठाया ।तब तक और राहगीर इकट्ठा हो गए।सूचना पर पहुचे पटरंगा थाने के हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह महिला को किसी तरह समझा बुझाकर चैकी ले गए।चैकी इंचार्ज ने बताया महिला की पहचान महिलका बानो पत्नी मो रियाज ग्राम घोसवल थाना पटरंगा के रूप में हुई है।महिला के घर पर कुछ झगड़े का मामला प्रकाश मे आया है।महिला के रिस्तेदार बसौड़ी निवासी मोईद अहंमद को लिखा पड़ी के बाद सौप दिया गया है।इस सम्बंध में कोई तहरीर नही मिली है।
महिला की जान बचाने में मददगार बना दीवालों पर लिखा पुलिस का फोन नम्बर
14
previous post