गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह व वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थको ने किया स्वागत
फैजाबाद। लोकसभा संचालन समिति का प्रभारी बनाए जाने के बाद शुक्रवार को बैठक के लिए फैजाबाद आये राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा का गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह व वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं का उत्साह चरम पर रहा। स्वागत से अभिभूत राज्यमंत्री श्री राणा ने पार्टी नेताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। राज्य मंत्री श्री राणा के स्वागत की शुरुआत जिले की सीमा पर स्थित टोल प्लाजा पर हुई। यहां बड़ी तादाद में वाहनों के लाव लश्कर तथा सैकड़ों की संख्या में मौजूद पार्टी नेताओं, समर्थको तथा छात्रनेताओं ने राज्यमंत्री श्री राणा के पहुंचते ही उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा वाहनों की कतारबद्ध श्रृंखला में उन्हें सर्किट हाउस तक लेकर आए। स्वागत का यह सिलसिला सर्किट हाउस में भी काफी देर तक चला। यहां भी वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री श्री राणा को पुष्पगुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह, शशांक पांडे शैंकी, सूर्यभान आजाद, सुजीत विक्रम सिंह, जन्मेजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह मन्नू, आशीष सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह पिंटू, अमन सिंह, अमित यादव, आदित्य सिंह, वैभव गौड़, आर्यन सिंह, अंकुर सिंह व अनुराग सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता का समर्थक मौजूद रहे।