संसद सत्र नहीं चलने पर मिलने वाले भत्ते को नेशनल डिफेंस फंड कारगिल में दान करेंगे सांसद संजय सिंह
फैजाबाद। संसद में काम नहीं तो भत्ता नही आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पिछले सत्र में 23 दिन तक सदन न चलने के बावजूद राज सभा सांसद के तौर पर मिलने वाला 46 हजार रुपया काम नहीं तो भत्ता नहीं का नियम जब तक नहीं बनता आप सांसद संजय सिंह नेशनल डिफेंस फंड कारगिल मैं भत्ते की धनराशि दान करेंगे ।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि पिछले संसद सत्र के दौरान 23 दिन सदन नहीं चला था फिर भी सांसदों को करोडो रुपया भत्ते के रूप में भुगतान हुआ यह जनता के पैसे की बर्बादी है आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि संसद में यह नियम बनना चाहिए संसद सत्र के दौरान काम नहीं तो सांसदों को भाता नहीं जिससे जनता के द्वारा सरकार को दिए गए थे इसके पैसे का बर्बादी ना हो सके उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसदों की इस पहल का दूसरे दलों के सांसद भी क्या अनुसरण करेंगे आप प्रवक्ता ने बताया कि सांसद संजय सिंह काम नहीं तो भत्ता नहीं यह नियम जब तक नहीं बनता बिना सुचारू रूप से सत्र चले मिलने वाले भत्ते को आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसद दान करते रहेंगे । आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 7 मार्च 2018 को राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर भी कहा था कि सर्वोच्च सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए छात्रों में किसानों व्यापारियों व आम आदमी को जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा होती है कि उनके मुद्दों पर चर्चा करके उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च सदन खोजेगी पर सदन हंगामे की भेंट चढ़ जाता है ऐसी स्थिति में सांसद के तौर पर मिलने वाला भत्ता न दिया जाए आप प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या अन्य सांसद भी संजय सिंह एवं आम आदमी पार्टी के सांसदों की इस पहल का दूसरे दलों के भी सांसद अनुसरण करेंगे । जिससे जनता के पैसे की बर्बादी ना हो सके और संसद सत्र सुचारू रूप से चल सके क्योंकि सर्वोच्च सदन इस देश के आम लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती है कि सदन उनके हित में काम करेगा उनकी समस्याओं को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य चर्चा करेंगे और समस्याओं का समाधान ढूढेंगे और जब ऐसा नहीं होता देश के युवाओं किसानों व्यापारियों व आम आदमी को बड़ी निराशा होती है