The news is by your side.

पीएसपी में बढ़ रहा नौजवानों का रूझान: अनुज यादव

पीएसपी लोहिया युजन सभा की हुई समीक्षा बैठक

फैजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवजन सभा की समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि युवजन सभा के मण्डल प्रभारी अनुज यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएसपी लोहिया के सह मण्डल प्रभारी फूलचन्द्र यादव रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित यादव व संचालन कार्यक्रम के संयोजक चन्दन यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि नौजवान देश को सही दिशा देने का काम करता है और नौजवान आज बड़ी संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से जुड़ रहा है। इससे सरकार बनाने में पीएसपी लोहिया की मजबूत भूमिका में होना तय हो गया है। विशिष्ट अतिथि पीएसपी लोहिया के सह मण्डल प्रभारी फूलचन्द्र यादव ने कहा कि देश का लोकतंत्र आज हिटलर शाही की मार झेल रहा है। पीएसपी लोहिया ऐसे हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह राना ने कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से नौजवान, किसान और आम जनता पूरी तरह से परेशान है। ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। पीएसपी नेता बमबम यादव ने कहा कि प्रदेश में नौजवानों को बेरोजगारी और किसानों को आत्महत्या के लिए विवश करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए गांव-गांव में जन सम्पर्क करके आमजनता से आवाहन करना होगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने कहा कि पीएसपी लोहिया नौजवान, किसान, मजलूम और समाज के दबे कुचले लोगों को सम्मान दिलाने का काम कर रही है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ललित यादव ने कहा कि प्रदेश की सियासत में परिवर्तन का दौर आ गया है और इस परिवर्तन में पीएसपी लोहिया प्राण फूकने का काम करेगी। बैठक का संचालन कर रहे कार्यक्रम के संयोजक चन्दन यादव ने कहा कि नौजवानों को मान-सम्मान पीएसपी लोहिया देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में पीएसपी लोहिया के युवजन सभा का संगठन सबसे मजबूत संगठन होगा। नौजवान साथी सभी के अधिकार व हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से नान्हू यादव, जगदीश यादव, रंजीत शर्मा, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद शोएब, विक्रम सिंह, नमन पाण्डेय, दुर्गा यादव, राजकुमार यादव, कपूर यादव, अखण्ड सिंह, आशीष सिंह, संदीप यादव, दिनेश यादव, अभिजीत सिंह, विकास यादव, मनीष सिंह, गौरव तिवारी, अनुरूद्ध मिश्रा, अभिमन्यु यादव, अमित यादव सहित बड़ी संख्या में पीएसपी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.