अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अयोध्या हाफ मैराथन-2020 का आयोजन 02 फरवरी को प्रातः 7 बजे आयोजित किया जा जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार से प्रारम्भ होकर आईईटी नवीन परिसर, शारीरिक शिक्षा मैदान पर सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता में पुरस्कारों के तहत महिला व पुरूष वर्ग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार सात हजार और पांच अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपयें का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। इसी क्रम में रन फॉर अयोध्या प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 5 किलामीटर की दौड़ आयोजित की जायेगी। इसके तहत बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 51 सौ रूपयें, द्वितीय पुरस्कार 41 सौ एवं तृतीय पुरस्कार 31सौ प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 31 जनवरी, 2020 तक किये जायेंगे। ऑफ लाइन पंजीकरण 01 फरवरी, 2020 तक विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में सम्पर्क करके किया जा सकता है। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के साथ विद्यालय एवं प्रदेश के स्तर पर हिस्सा ले सकते है।
3