राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। 11 सूत्रीय मांगों केा लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। वर्तमान प्रशासनिक संवेदनशीलता को देखते हुए प्रांत से प्राप्त निर्देश के क्रम में मशाल जूलुस का कार्यक्रम स्थगित करते हुए ज्ञापन दिया गया । प्रान्तीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने, केन्द्र के समान भत्ता प्रदान किये जाने, फील्ड कर्मचारियों को मोटर साइकिल भत्ता, आगनवाड़ी कार्यकत्री, रसोइयों, ग्राम रोजगार सेवकों, मनरेगा कर्मी, पीआरडी सहित अन्य संवर्गोे के कार्यरत कर्मियों को राजकीय कर्मी घोषित किये जाने, विभागीय प्रतितोष फोरम को एक्टिब किये जाने आदि 11सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को संबोधित ज्ञापन शौंपा गया। उक्त अवसर पर ओ.पी. सिंह (अध्यक्ष) महेश चन्द्र तिवारी, (मंत्री), राज कुमार पाण्डेय, अरविंद कुमार सिंह, उदय सिंह यादव, डेनियल भारती, डाॅ राजेश कुमार सिंह , इं0 अजय शुक्ला, कमला प्रसाद यादव, शम्भूनाथ पाठक, अमर नाथ पाण्डेय, अजीत सिंह , नरेश शुक्ला , अनिल कुमार प्रजापति, राम अवध, अभय दूवे, देवेन्द्र सहाय, राम प्रकाश सिंह , संजय पासवान, दिलीप कुमार सिंह, मो0 असलम, बाबूराम, अनन्तराम यादव, हरिनाथ सिंह, आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya