अयोध्या। 11 सूत्रीय मांगों केा लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। वर्तमान प्रशासनिक संवेदनशीलता को देखते हुए प्रांत से प्राप्त निर्देश के क्रम में मशाल जूलुस का कार्यक्रम स्थगित करते हुए ज्ञापन दिया गया । प्रान्तीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने, केन्द्र के समान भत्ता प्रदान किये जाने, फील्ड कर्मचारियों को मोटर साइकिल भत्ता, आगनवाड़ी कार्यकत्री, रसोइयों, ग्राम रोजगार सेवकों, मनरेगा कर्मी, पीआरडी सहित अन्य संवर्गोे के कार्यरत कर्मियों को राजकीय कर्मी घोषित किये जाने, विभागीय प्रतितोष फोरम को एक्टिब किये जाने आदि 11सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को संबोधित ज्ञापन शौंपा गया। उक्त अवसर पर ओ.पी. सिंह (अध्यक्ष) महेश चन्द्र तिवारी, (मंत्री), राज कुमार पाण्डेय, अरविंद कुमार सिंह, उदय सिंह यादव, डेनियल भारती, डाॅ राजेश कुमार सिंह , इं0 अजय शुक्ला, कमला प्रसाद यादव, शम्भूनाथ पाठक, अमर नाथ पाण्डेय, अजीत सिंह , नरेश शुक्ला , अनिल कुमार प्रजापति, राम अवध, अभय दूवे, देवेन्द्र सहाय, राम प्रकाश सिंह , संजय पासवान, दिलीप कुमार सिंह, मो0 असलम, बाबूराम, अनन्तराम यादव, हरिनाथ सिंह, आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Faizabad मशाल जूलुस राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि सौंपा ज्ञापन
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …