The news is by your side.

धूमधाम से मनाया गया बाबा हिक्षाराम राम भारती का जयंती समारोह

बिच्छू बेश्या अग्रहरि गोसाईगंज नगर में नहीं बसते

गोसाईगंज । स्थानीय गोसाईगंज नगर को बसाने वाले बाबा हिक्षाराम भारती के जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। आज गोसाईगंज नगर के लोग उनकी समाधि पर रोट मालपुआ चढ़ा कर अपनी मुरादे मांगते हैं। बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री हिक्षाराम भारती मंदिर के अध्यक्ष हेमंत कसौधन ने बताया कि 1711 में बाबा हिक्षाराम  भारती जब यहां आए थे तो गोसाईगंज नगर जंगल था। जब जमीदार हंककारी अंकारीपुर को पता चला कि यहां पर कोई सिद्ध महात्मा आए हैं तो वह बाबा से मिलने आए उन्होंने बाबा से कहा आप इस घने जंगल में क्या कर रहे हैं। आप चले हमारे यहां बाबा ने कहा नहीं मैं यहीं पर ठीक हूं। फिर जमीदार हंककारी सिंह ने बाबा हिक्षाराम भारती से कहा कुछ चाहते हैं तो आप हमें आदेश करें। फिर बाबा भारती ने जमींदार हंककारी से कहा आप हमें कुछ जमीन दे दे हम यहां फुलवारी लगाएंगे फिर हंककारी सिंह ने कहा आप आदेश करें जितना जमीन चाहिए आप ले लें। तो फिर बाबा ने कहा कि हम जिस में मृृृृग छाला पर बैठा हूं अगर यह जितना ऊपर उड़ जाएगा उतना जमीन हम चाहते हैं। तो जमीदार ने कहा महाराज जी आप अपने मृगछाला को उड़ाए तो बाबा ने मृगछाला को उड़ाया तो 56 बीघा जमीन के ऊपर उड़ा तो फिर जमीदार हंककारी सिंह ने बाबा जी को दे दिया 1717 से लोग बसने के लिए वहा के जंगल की कटाई व साफ सफाई कर बाबा श्री हिक्षाराम भारती के नेतृत्व में लोग बसने लगे 56 बीघा जमीन पर बाबा भारती गोसाईगंज नगर बसाया है। आज नगरवासी उनके जयंती समारोह पर मालपुआ चढ़ाने आते हैं। जयंती समारोह के अवसर पर सुबह 5:00 बजे पूरे नगर मेंं प्रभात फेरी निकाली जाती है। 8:00 बजे से बाबा जी के समाधि पर रोट इसे मालपुआ कहा जाता है उसे चाहते हैं इस दिन पूरे नगर की महिलाएं व पुरुष मंदिर पर आते हैं पूजा अर्चना करते हैं मनोकांक्षा फल का बाबााजी के आशीर्वाद से मिलता है। शाम को भजन कीर्तन रामायण पाठ के बाद बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाता है। यहां बाबा हिक्षाराम भारती का आशीर्वाद है यहां पर जो भी रहेगा आपसी भाईचारे के साथ रहेगा। गोसाईगंज के नाम से जाने जाना वाला बाजार में हिक्षा राम भारती बाबा का एक श्राप है यहां पर वेश्या बिच्छछू तथा अग्रहरी बनिया निवास नहीं कर सकता आज भी यह बात सत्य है यहां पर बिच्छू अग्रहरी बनिया व वेश्या नहीं रहते हैं।सुबह प्रभात फेरी के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत कसौधन महामंत्री अवधेश सेठ  राम कुमार संजय गुप्ता रामजी गुप्ता सुभाष मोदनवाल ओमकार जयसवाल मोहनलाल बल्लू वर्णवाल अनिल सोनी अशोक गुप्ता श्याम जी अखिलेश  डीजे राजेंद्र प्रसाद लल्लू सुमित गुप्ता नंद लाल अंगियार हनुमान सोनी दिनेश जायसवाल सुरेश सेठ संतोष सेठ अमरीश कसौधन राम अंगियार दिनेश कसौधन आदि।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.