कहा- महिला व गम्भीर अपराधों में प्रभावी पेरवी कर शीघ्र दिलायें सजा
अयोध्या। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बैठक कर कोर्ट मानिटरिंग सिस्टम की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि महिला सम्बंधी और गम्भीर अपराधों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रूदौली व बीकापुर, संयुक्त निदेशक अभियोजन, एसपीओ, पीओ, एपीओ, जिला शासकीय अधिवक्ता, एडीजीसी, रीडर एसएसपी, प्रभारी मानिटरिंग सेल, थानों के पैरोकार और न्यायालयों में नियुक्त कोर्ट मोहर्रिरउपस्थित रहे। एससपी ने बताया कि सभी कोर्ट मोहर्रिर सजा की सूचना प्रतिदिन अभियोजन कार्यालय में दें तथा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपराधों में विवेचकों को आरोप पत्र प्रेषित होने के 30 दिन के अन्दर प्रभावी पैरवी करते हुए सजा दिलाने का कार्य करें। न्यायालय में परीक्षण में चल रहे विभिन्न अभियोगों मंे जिसमें फोरेंसिक सांइस लैब की रिर्पोट प्राप्त नहीं हुई है उससे सम्बंधित न्यायालय से सूची प्राप्त कर लैब रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए थाना प्रभारी कार्य करें। सभी विवेचक अभियुक्त के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान स्वयं केस डायरी लेकर मौजूद हों। उन्होंने नवगठित न्यायालय में कोर्ट मोहर्रिर नियुक्त करने का निर्देश रीडर को दिया।