-डॉ. डीआर भुवन को मिला एक सिल्वर व एक ब्रांच मेडल
अयोध्या। भवदीय शूटिंग रेंज के 13 खिलाड़ी बनारस बीएचयू 5जी नेशनल मास्टर गेम में शूटिंग रेंज के अध्यक्ष एवं मंडल कोच शनि वर्मा के नेतृत्व में खेलने गए थे जिसमें अयोध्या के विशिष्ट चिकित्सक डीआर भुवन को एक सिल्वर एक ब्रांच मेडल मिला वही सीओ सदर डॉ राजेश तिवारी को सिल्वर मेडल ,आशुतोष मिश्रा सी ओ मिल्कीपुर को सिल्वर मेडल प्राप्त हुए हैं ,
डॉक्टर डीआर भुवन को अब तक 25 मॉडल मिल चुके हैं, वही डॉ अवधेश वर्मा प्रबंधक भवदीय ग्रुप को सिल्वर मेडल, एसआई अजीत पासवान को ब्राउज मेडल, डॉ महेंद्र सिंह विष्णु को सिल्वर और ब्राउज़ मेडल, विजय राय गवर्नमेंट कांट्रेक्टर को सिल्वर मेडल, शालिनी राय को सिल्वर मेडल, जैनुल खान को ब्राउज मेडल प्राप्त हुए है, खिलाड़ियों के अयोध्या पहुंचने पर एसएसपी/ डीआईजी मुनिराज जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में बुलाकर अपने हाथों से मेडल पहनाकर सम्मानित किया, वही मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची डिप्टी रजिस्टर बंदना सिंह का सीओ सदर डॉ राजेश तिवारी एवम शनि कुमार वर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत किया।