in ,

हाईटेक 110 सीसी स्कूटर ‘जूम’ हुआ लांच

-चन्द्रा हीरो के प्रबंधक तरूण गुप्ता ने केक काटकर की लांचिग

अयोध्या। चन्द्रा हीरो और वंशादी हीरो ने संयुक्त रूप से अपने शोरूम में हाईटेक 110 सीसी स्कूटर ‘जूम’ की लांचिग की। चन्द्रा हीरो के प्रबंधक तरूण गुप्ता ने केक काटकर लांचिग करते हुए कहा कि हीरो मोटर्स आज हर वर्ग की पहली पंसद है, आज भी मात्र हीरो ही ऐसा ब्रांड है जो हर आम इंसान की पहुंच में बना हुआ है। चन्द्रा हीरो के महाप्रबंधक चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जूम 110 सीसी बी.एस.-6 अनुकूलन इंजन के साथ आता है। इसमें 8.05 बीएचपी 7050 आरपीएम की ज्यादा से ज्यादा पावर और 8.7 एनएम/5750 आरपीएम का टार्क पैदा होता है।

हीरो जूम ज्यादा से ज्यादा आराम और ईंधन की खपत कम करता है। न्यू हीरो जूम को 25 से ज्यादा पेटेंट एपीलिकेशन, शक्तिशाली बी.एस.-06 अनुकूलन इंजन और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टेड इंजन कट-आफ स्कूटर की टेक्निकल प्रोफाइल में नए आयाम जोडता है। लांचिंग के अवसर पर तरूण गुप्ता व महाप्रबंधक चन्द्र प्रकाश गुप्ता व समस्त स्टाफ एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्रतिभावान खिलाड़ियों की क्षमता में निखार लाने के प्रति सरकार संकल्पित : सतीश शर्मा

एसएसपी ने शूटिंग खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित