-खामियां मिलने पर मातहतों को लगाई कड़ी फटकार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने इनायत नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के आरक्षी बैरक, मालखाना, व रजिस्टर का अवलोकन किया और खामियां मिलने पर मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें अभिलंब दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि वह बार-बार एक ही काम के लिए थाने का चक्कर न लगाएं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने तथा आरक्षी बैरक, हवालात का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने थाने का अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों तथा शस्त्रों के रख-रखाव व थाने पर नियुक्त पुलिस बल के दंगा निरोधक उपकरणों को धारण करने तथा उसका उपयोग करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश देते हुए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। थाना परिसर में कार्यवाही के तहत जप्त किए गए वाहनों का रखरखाव देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कार्यालय दीवान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यदि किसी वाहन का वाहन रिलीज होता है, तो ऐसी दशा में वह कैसे निकाल पाएगा। इतना ही नही एसएसपी ने थाना परिसर की बाउंड्रीवाल में गंदगी देख कड़ी नाराजगी जताई। कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा आरक्षी बैरक की व्यवस्था सुधारने की बात कही।
उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिससे लोग शिकायत लेकर उच्चाधिकारियों के पास तक न पहुंचे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, उप निरीक्षक अभय सिंह, अक्षय पटेल सहित थाने के अन्य उप निरीक्षकों समेत महिला व पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।