व्यायाम शिक्षकों व खेल अनुदेशकों को दिया गया 15 दिवसीय जूडो कराटे का प्रशिक्षण

मिल्कीपुर। आत्मरक्षा के उद्देश्य को लेकर परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं को खेल अनुदेशक व खेल शिक्षक जूड़ो कराटे सिखायेंगे। इसी को लेकर मिल्कीपुर ब्लाक मुख्याल पर व्यायाम शिक्षक व खेल अनुदेशकों को 15 दिवसीय जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर प्रमोद उपाध्याय ने देते हुए बताया कि वर्तमान समय में सभी बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर आने चाहिए जिससे वे निर्भीक होकर समाज में रह सकें। उन्होंने बताया कि खेल अनुदेशक व व्यायाम शिक्षक प्रत्येक न्याय पंचायत में जाकर तीन महीने का जूडो कराटे का प्रशिक्षण बालिकाओं को देंगे। मार्शल आर्ट व जूडो विशेषज्ञ घनश्याम दास यादव और कराटे विशेषज्ञ गौरव पटेल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्यायाम शिक्षकों व खेल अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में राकेश सिंह, अमित कुमार सिंह, सरोज यादव, वीरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, परवेश कुमार, वकार अहमद, श्रीमती नीतू, रामा यादव, पवन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार रणधीर सिंह, हनुमानदीन, विनोद पाण्डेय, आशुतोष सिंह, प्रीती कौशल, ललिता, रामचन्द्र यादव, देवेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र यादव, मनोज यादव शामिल थे।