-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को इनायतनगर स्थिति पांच नंबर खेल मैदान पर किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मिल्कीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि गन्ना समिति के चेयरमैन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कबूतर उड़ाकर पूरे विश्व में शांति लाने का आह्वान किया कहा कि खेलकूद सभी को आपस में जोड़ता है जिससे आपस में भाईचारा बढ़ता है।कहा कि इन खेल प्रतियोगिता से हमारे गांव-देहात के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है और वे खेल के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।
खेल प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर खेलों के बालक वर्ग कबड्डी में सिरसिर विजेता व देवरिया की टीम उपविजेता रही,बालिका वर्ग में गोकुला विजेता व कुरावन उपविजेता रही। खोखो बालक वर्ग में सिरसिर विजेता व इनायतनगर विजेता रही।उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में मिल्कीपुर विजेता व कुचेरा उपविजेता रही, बालिका वर्ग में सिरसिर की टीम विजेता व अलीपुर खजुरी उपविजेता रही।खोखो बालक वर्ग में सिरसिर की टीम विजेता व सारी की टीम उपविजेता रही,बालिका वर्ग में कुचेरा की टीम विजेता व देवरिया की टीम उपविजेता रही।
दौड़ प्राथमिक स्तर में 100 मीटर बालक वर्ग मे निजामुद्दीन प्रथम व विकास द्वितीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में खुशी प्रथम व वैष्णवी द्वितीय रही।50 मीटर बालिका में खुशी प्रथम व दीपांशी द्वितीय,बालक वर्ग में निजामुद्दीन व विकास द्वितीय स्थान पर रहे।200 मी बालक वर्ग में ओमकार प्रथम व अंश द्वितीय रही,बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम व अल्फिया द्वितीय स्थान पर रहे।400 मी बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम व शाहीन द्वितीय रही,बालक वर्ग में गुलाब सिंह प्रथम व मधुकर द्वितीय रही।प्राथमिक लंबी कूद बालक वर्ग में हरिओम प्रथम व अंजनी द्वितीय रहे, बालिका वर्ग में पलक प्रथम व अल्फिसा द्वितीय रही।
जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मोहित प्रथम व रजनीश द्वितीय रहे,बालिका वर्ग में मीनाक्षी प्रथम व रूशपी द्वितीय रही।200 मीटर बालक वर्ग में विवेक प्रथम व सत्यम द्वितीय रहे,बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम व अर्चना द्वितीय रही।400 मीटर बालक वर्ग में मोहित प्रथम व आदर्श द्वितीय रहे,बालिका वर्ग में पल्लवी प्रथम व कल्पना द्वितीय स्थान पर रही।600 मीटर बालक वर्ग में शाहिल प्रथम व दीपांशु द्वितीय रहे,बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम व कोमल द्वितीय रहे।गोला फेंक बालक वर्ग में विपुल प्रथम व देवरिया के निर्मल द्वितीय रहे,बालिका वर्ग में दिशा प्रथम व मानसी द्वितीय रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत कुमारगंज के अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। खेल प्रतियोगिता का संचालक प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह तथा अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।
खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,वकार अहमद,अमित कुमार,जितेंद्र यादव, वीरेन्द्र कुमार,मनोज यादव,सरोज यादव,नीतू,ललिता यादव,रेनू,मनीषा शुक्ला,विपिन सिंह,उदय राज,राम प्रगट रावत,बृजेंद्र यादव,भारती पाठक आदि ने निभाई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक चंद्रशेखर सिंह,उमा प्रसाद यादव,सुरेंद्र कुमार वर्मा,बरसती रही,श्रीकांत पांडेय,भगवती प्रसाद यादव,राजेश कुमार,अभिनव सिंह राजपूत,राजेश तिवारी,सुरेंद्र प्रताप सिंह,नोडल शिक्षक अभिषेक यादव,अजय गुप्ता,विजय सिंह,सत्रोहन यादव,देवेंद्र कुमार,देशराज यादव,धर्मराज,कृपाशंकर मिश्र,विवेक चंद्र पांडेय,रामसागर सिंह,अरविंद पांडेय,आलोक सिंह,रजनी यादव,लक्ष्मी,उषा देवी,रीता देवी,भगवान बक्श मिश्र,प्रमोद कुमार,राम नगीना,जगदंबा पांडेय,वंदना तिवारी,शशि साहू,प्रियंका दीक्षित,गणेश शंकर दुबे,बच्चू लाल मिश्र,आनंद मणि त्रिपाठी,राजेंद्र यादव,कमल कुमार,विजय शुक्ला,तहरीन फातिमा,कुमारी छाया,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,दिनेश तिवारी,ममता यादव,श्रीनंद,जीएन रावत,पवन कुमार,कमलेश,रामकेवल,राज कुमार आदि मौजूद रहे।