समाजसेवी अभिषेक सिंह ने सैकड़ों गरीबों को वितरित किया कम्बल
मिल्कीपुर। गरीबों एवं मजलूमों की सेवा करने से आत्मा को शान्ति मिलती है।समाज के आर्थिक रूप से मजबूत व जागरूक लोंगों को गरीबों की हर तरह से सेवा करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त बातें मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया चौराहे के समीप पौशाला की बाग में डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने पलिया लोहानी के पूर्व प्रधान अजय सिंह द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण समारोह में कहीं।अजय सिंह के पुत्र समाजसेवी अभिषेक सिंह उर्फ भोला सिंह ने बताया कि कंबल वितरण समारोह में ग्राम पलिया लोहानी,परसपुर सथरा, खड़भड़िया, सागर पट्टी पंधिला, डीह भरथी, नियामतपुर, उरुवा वैश्य, सेमरा,चमैला, रामपुर जोहन, जोहन,मलेथू बुजुर्ग, मलेथू खुर्द व शंकरपुर सहित दर्जनों गांव के करीब 1000 गरीबों को कंबल व शाल वितरित किया गया। भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा है। गरीबों की सेवा से मनुष्य एवं भगवान दोनों खुश हो जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यरूप से रामबरन मिश्र, देवबक्श सिंह, संजय सिंह, राकेश यादव, रवींद्र सिंह,प्रचंड प्रताप नाथ गोस्वामी,शीतला प्रसाद मिश्र, अजीत सिंह,रामराज सिंह, जगदम्बा प्रसाद, संगोपाल यादव,राम मिलन मिश्र,कृष्णकुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।