मजलूमों की सेवा से आत्मा को मिलती है शान्ति : डा. अजय प्रताप सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी अभिषेक सिंह ने सैकड़ों गरीबों को वितरित किया कम्बल

मिल्कीपुर। गरीबों एवं मजलूमों की सेवा करने से आत्मा को शान्ति मिलती है।समाज के आर्थिक रूप से मजबूत व जागरूक लोंगों को गरीबों की हर तरह से सेवा करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त बातें मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया चौराहे के समीप पौशाला की बाग में डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने पलिया लोहानी के पूर्व प्रधान अजय सिंह द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण समारोह में कहीं।अजय सिंह के पुत्र समाजसेवी अभिषेक सिंह उर्फ भोला सिंह ने बताया कि कंबल वितरण समारोह में ग्राम पलिया लोहानी,परसपुर सथरा, खड़भड़िया, सागर पट्टी पंधिला, डीह भरथी, नियामतपुर, उरुवा वैश्य, सेमरा,चमैला, रामपुर जोहन, जोहन,मलेथू बुजुर्ग, मलेथू खुर्द व शंकरपुर सहित दर्जनों गांव के करीब 1000 गरीबों को कंबल व शाल वितरित किया गया। भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा है। गरीबों की सेवा से मनुष्य एवं भगवान दोनों खुश हो जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यरूप से रामबरन मिश्र, देवबक्श सिंह, संजय सिंह, राकेश यादव, रवींद्र सिंह,प्रचंड प्रताप नाथ गोस्वामी,शीतला प्रसाद मिश्र, अजीत सिंह,रामराज सिंह, जगदम्बा प्रसाद, संगोपाल यादव,राम मिलन मिश्र,कृष्णकुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya