मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
फैजाबाद। कमिश्नर मनोज मिश्र ने मंडल के विभिन्न विकास कार्यों की सघन समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, विभिन्न विकास संबंधी निर्माण कार्य व कल्याणकारी योजनाएं हैं सभी संबंधित अधिकारी अपने से संबंधित योजनाओं का त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे कुपोषित व बीमार न हो इसके लिए बच्चे के पैदा होने के उपरांत 1 घंटे के अंदर मां का दूध अवश्य पिलाए।ं इसके लिए नर्स, एएनएम व आशा माताओं को जागरूक करें, बच्चे बीमार न पड़े इसके लिए अभिभावक व शिक्षक उन्हें अच्छी तरह से हाथ धोने के बाद ही कुछ खाने के लिए जागरुक व प्रेरित करें, गांव ब्लॉक में जहां भी कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा हो वहां स्वास्थ्य पोषण संबंधी मेले भी आयोजित किए जाएं जिससे आम जनता में साफ-सफाई के प्रति तथा अन्य कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा हो इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना को अच्छी तरह से क्रियान्वित करें। 102 व 108 मेडिकल एंबुलेंस सेवाओं व इनसे प्राप्त होने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया जाए तथा इनके मरीज तक पहुंचने का रिस्पांस टाइम को कम किया जाए। पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाकर ज्यादा से ज्यादा गांव को कुपोषण मुक्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी विकास संबंधी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायत आदि के भवन बन रहे हैं उन्हें यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर संचालित कराएं इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में स्वच्छ शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में गति लाएं तथा लाभार्थियों को इसके लिए प्रेरित व जागरूक करे। उन्होनें कहा कि मंडलीय अधिकारी जब किसी जनपद में कार्यों की जांच व समीक्षा करने जाये तो जांच के उपरांत उससे संबंधित जनपद के जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए वापस मंडल मुख्यालय आए। इसके साथ ही कुछ कार्यों की रैंडम चेकिंग करें। गांव को ओडीएफ बनाने के कार्य में गति लाएं तथा 15 सितंबर तक पूरे मण्डल को खुले में शौच मुक्त कर अवगत कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी फैजाबाद डा0 अनिल कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर विवेक, जिलाधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम, जिलाधिकारी अंबेडकरनगर सुरेश कुमार, जिलाधिकारी बाराबंकी अंजनी कुमार सिंह, अपर आयुक्त छोटे लाल पासी तथा संबंधित जनपदों के सीडीओ व अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।