फैजाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में जिले की ओर से कहानी सुनाने के लिए शिक्षक संघ ब्लाक मया के पूर्वमंत्री ओम प्रकाश यादव का चयन हुआ है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कहानी सुनाएगंे। प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन का मकसद कहानी के माध्यम से पाठ को रोचक बनाकर नौनिहालों को पढ़ानें का कौशल शिक्षकों में विकिसित करना हैं। बीते दिनों जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी जा चुकी है। शिक्षकों ने बाल कहानियों का रोचक एवं प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय मया के ओम प्रकाश ने मीना और मिठउआ आम कहानी प्रस्तुत किया। कहानी में पेड़-पौधों के महत्व का समावेश करके जंगल है धरती कै ओढ़ना पेड़ लगाओ धरा बचाओ का संदेश दिया गया। शिक्षा क्षेत्र मवइ की पूजा सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं इनका भी चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है । एक जिलें से दो चयनित शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
3