पेयजल, स्वच्छता, मार्ग, प्रकाश के क्षेत्र में आया विशेष बदलाव : गिरीशपति त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने पर नगर उपलब्धि समारोह 05 जून को, शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। नगर निगम की नये बोर्ड के दो साल पूरा होने के मद्देनजर रामकथा पार्क में 05 जून को नगर उपलब्धि समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क में 12.30 बजे नगर उपलब्धि समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने का अनुरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने दावा किया कि नगर के विकास के लिए इस अवधि में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिससे पेयजल, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, नालों-नालियों, सड़कों एवं गलियों के निर्माण, स्वच्छता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है, जिसकी नीति आयोग ने भी प्रशंसा की है। इन उपलब्धियों को जनता तक पहुचाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जायेगी।सरयू नदी स्थित पुष्प वाटिका पर पौध रोपण किया जायेगा। सफाईकर्मियों का सम्मान होगा। राम कथा पार्क में समारोह को मुख्य मंत्री योगी आदित्य संबोधित करेंगे।

नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आठ प्रकार की इकाइयां स्थापित की गई हैं, इसमें पांच सेमीऑटोमेटिक इकाइयां शामिल हैं। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 17 स्थलों पर 38 हजार फलदार पौधों का रोपण किया गया है। उपवन योजना के तहत कुशमाहा, अब्बूसराय क्षेत्र में मियावाकी पार्क एवं ओपन स्पेस के माध्यम से हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए दो करोड़ 88 लख रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि 31 स्थानों पर दो करोंड़ रुपये की लागत से जर्जर पाइप लाइन बदली जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि 24’7 परियोजना के तहत नल से जल के लिए 109 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। इससे सात वार्डों में 24 घंटे निर्वाध बिना मोटर लगाए पांचवें फ्लोर तक पानी पहुंचेगा।

इसे भी पढ़े  पीडीए पंचायत आयोजित कर समाजवादियों ने पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 12 से बढ़ाकर 18 एमएलडी किया गया है, इससे उपचारित कर पानी सरयू नदी में छोड़ा जाएगा। सेप्टिक टैंक से निकलने वाले फ़ीकल स्लज के निस्तारण के लिए 32 के केएलडी क्षमता का एफएसटीपी प्लांट विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 नगर स्मार्ट वॉटर एटीएम, 22 वाटर किओस्क, 82 वॉटर टावर तथा 50 ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया है, जिससे नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं के समाधान के लिए ’स्थानीय सरकार आपके द्वार’ अभियान महापौर की अगुवाई में संचालित किया जा रहा है।

इसके तहत जनसंवाद और समस्या का समाधान कराया जा रहा है। इससे ग्राउंड रियलिटी आधारित योजनाएं एवं बजट का निर्धारण भी सुनिश्चित हुआ है। इसमें राम का घर महाभियान की भी सहभागिता रही है। उन्होंने बताया कि अमित मित्र, शक्ति रसोई योजना, डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में विशेष कार्य किए गए हैं। इस मौके पर उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद अनिल सिंह, सूर्यकुमार तिवारी, विशाल पाल, सौरभ सूर्यवंशी त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

नगर निगम की प्रमुख उपलब्धियां

– 37.08 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल कर पार्किंग का निर्माण
– 74 लाख रुपए की लागत से सूर्य नमस्कार वैलनेस जोन का निर्माण
– 8.50 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना
– 2.9 2 करोड़ रुपए की लागत से हेल्थ एटीएम की स्थापना
– 3.96 करोड़ रुपए की लागत से मनोरंजन के लिए मिरर इमेज की स्थापना
– 4 9.74 करोड़ रुपए की लागत से एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली की स्थापना
– 7.96 करोड़ रुपए की लागत से जन जागरूकता प्रणाली की स्थापना
– 11.83 करोड़ रुपए की लागत से 10 चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना
– 8.45 करोड रुपए की लागत से जेल की दीवार और ओवर ब्रिज के मध्य पुराने पार्किंग स्थल का विकास
– 18.63 करोड़ रुपए की लागत से मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद
– 1.49 करोड़ रुपए की लागत से 10 स्थान पर ओपन जिम का विकास

इसे भी पढ़े  हादसे में घायल युवक की मौत

राजेश गौड़ की अगुवाई में आयोजन समिति गठित

– नगर निगम के दो वर्ष पूर्ण होने पर 05 जून को आयोजित नगर उपलब्धि समारोह के लिए उपसभापति राजेश गौड़ के नेतृत्व में आठ सदस्य कमेटी गठित की गई है, जिसमें पार्षद गरिमा, अनिल सिंह, विशाल पाल, सौरभ सूर्यवंशी, सूर्यकुमार तिवारी सूर्या, अंकित त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव शामिल हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya