मिल्कीपुर-फजाबाद। थाना क्षेत्र इनायतनगर अंतर्गत मिचकुरही में सी0सी0 रोड तोड़कर शौचालय निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर का आदेश बेअसर है। घटना क्रम के अनुसार मिचकुरही स्थित मस्जिद के लिए बनाए गए सीसी रोड पर गांव के ही फिरोज पुत्र शरीफ व सरीफ पुत्र ऊमर द्वारा सीसी रोड तोड़कर शौचालय निर्माण कराए जाने का विरोध ग्राम वासियों द्वारा करने पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार द्वारा चार दिन पूर्व आदेश के उपरांत इनायतनगर पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध शांति भंग में बंद कर दिया था। शांति भंग की कार्यवाही के उपरांत पुनरू सी0सी0 रोड को तोड़कर शौचालय का निर्माण कराए जाने की सूचना सलीम पुत्र याकूब जाहिद पुत्र साबिर अली सहित अन्य ग्रामीण ने डायल हंड्रेड पुलिस को दिया परंतु कोई कार्यवाही ना होते देख जिला अधिकारी कंट्रोल रूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम फैजाबाद को सूचना दी।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद सक्रिय इनायतनगर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शौचालय के निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे को पटवा कर बराबर कराया गया। गांव में इस बात की चर्चा है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है पुलिस द्वारा उपरोक्त निर्माण कर रहे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है।
0