सपा ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। लोकसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने अभी से तैयारियाॅं तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिये जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन कर उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने के टिप्स दिये जायेंगे। पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में महानगर कमेटी की बैठक में पार्टी ने इस मंसूबे को पूरा करने के लिये कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार हो जाने का आवाहन किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देश व प्रदेश के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश व प्रदेश की राजनीति में बेहद अहम भूमिका अदा करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर कमेटी के अध्यक्ष मो0 कमर राईनी ने कहा कि सेक्टर व जोन प्रभारी अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जायें। उन्होंने कहा कि होने वाले बूथ स्तरीय सम्मेलन में सभी जोनल व सेक्टर प्रभारी अपने क्षेत्र से बूथ प्रभारियों को आवश्यक रूप से सम्मेलन में लाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने सभी जोनल प्रभारी व सेक्टर प्रभारी को बूथ कमेटी के गठन पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि रविवार 23 सितम्बर को ताराजी रिसार्ट पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पाण्डेय पवन शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, उमेश यादव, जगतराम यादव, श्रीचन्द यादव, शक्ति जायसवाल, प्रहलाद यादव, रिजवान अहमद, प्रभुनाथ जायसवाल, अमित गुप्ता, राकेश यादव, रोहित यादव भल्लू, मो0 इकबाल, अजय विश्वकर्मा, संजीत सिंह, आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya