The news is by your side.

भाजपा लोकतांत्रिक व सपा परिवारवादी पार्टी: नितिन अग्रवाल

भाजपा के पक्ष में वैश्य समाज बनायेगा माहौल

फैजाबाद। भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रित पार्टी है जहां छोटे कार्यकर्ताओं को भी महत्व दिया जाता है दूसरी ओर समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है जहां कार्यकर्ता उपेक्षित किये जाते हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव मौजूदा समय में चाटुकार नेताओं से घिरे हैं जिससे पुराने नेता उनसे अलग हो रहे हैं यह विचार सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हरदोई के भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल ने व्यक्त किया।
समाजवादी सरकार में नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री थे परन्तु सपा की नीति रीति से खिन्न होकर वह भाजपा में शामिल हो गये और भाजपा के टिकट से विधायक बने। नितिन अग्रवाल दिल्ली में होने वाले वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी के सम्बन्ध में फैजाबाद आये हुए थे। दिल्ली में वैश्य सम्मेलन 29 सितम्बर को मावलंकर हाल रफी मार्ग में होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल व मुख्य वक्ता केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का वैश्य समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है इसीलिए मै भी भाजपा में शामिल हुआ। आगामी 2019 के चुनाव में वैश्य समाज को भाजपा की ओर मोडने के लिए दिल्ली में सम्मेलन किया जा रहा है इसके अलावां जनपदों में भी बैठक कर वैश्य समाज को जागरूक किया जायेगा। वैश्य समाज को बताया जायेगा कि उनका हित भाजपा में ही है इसलिए वह लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने में पूरी शक्ति लगा दें। पत्रकार वार्ता में राघवेन्द्र सिंह रन्नू, विजय सिंह बिन्नू, कमलेश वैश्य, प्रदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, भरत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.